समस्या – समाधान (Farming Solution)

अरहर की फसल में फूल आने लगे हैं, कृपया इल्ली की रोकथाम के उपाय बतलायें

  • जयप्रकाश चौरे

29 नवम्बर 2022, भोपाल । अरहर की फसल में फूल आने लगे हैं, कृपया इल्ली की रोकथाम के उपाय बतलायें

समाधान – आपका प्रश्न सामयिक है वर्तमान में अरहर में फूल आने लगे हंै कहीं -कहीं तो इतने पीले फूल दिखते हैं कि पौधा का हरापन दब जाता है। इसके बाद फली बनना शुरू होगा। इस अवस्था में फसल को बरबाद करने के लिये फली छेदक भी तैयारी कर रहा है। कीट की क्रियाशीलता पर सक्रिय पन रखना जरूरी है। अन्यथा 12 महीने की मेहनत से पाली -पोसी फसल खत्म हो जायेगी। रोकथाम के लिये निम्न उपाय करें।

  • पॉड बोरर के नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एसजी का प्रयोग करें।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *