फसल की खेती (Crop Cultivation)

सूरजमुखी के साथ इन फसलों को लगाने से होगा अधिक लाभ

25 नवम्बर 2023, भोपाल: सूरजमुखी के साथ इन फसलों को लगाने से होगा अधिक लाभ – सूरजमुखी की लाभदायक राज्यवार अंतर फसल प्रणालियाँ नीचे तालिका में दी गई हैं। किसानों को सूरजजमुखी की फसल के साथ दूसरी फसल बोने में दिक्कत होती हैं इसके लिए कृषि विभाग, नई दिल्ली और आईसीएआर के प्री-रबी इंटरफेस 2023 के दौरान सूरजमुखी की लाभदायक अंतर फसल प्रणाली को प्रस्तावित किया गया हैं जो इस प्रकार हैं-

राज्यसूरजमुखी की लाभदायक फसल प्रणालियाँ
महाराष्ट्रसूरजमुखी-चना और मूंगफली-सूरजमुखी
आंध्र प्रदेशमक्का-सूरजमुखी
कर्नाटकमक्का-सूरजमुखी
तेलंगानाहरा चना-सूरजमुखी
पश्चिम बंगालचावल-सूरजमुखी
तमिलनाडुमूंगफली-सूरजमुखी
ओडिशाचावल-सूरजमुखी
सूरजमुखी के साथ इन फसलों को लगाने से होगा अधिक लाभ

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements