गेहूं की फसल को कितनी बार सिंचाई की आवश्यकता होती है?
18 नवम्बर 2023, भोपाल: गेहूं की फसल को कितनी बार सिंचाई की आवश्यकता होती है? – गेंहू की फसल को पूरे फसल चक्र के बीच में सामान्य़तः 4-6 बार सिंचाई की आवश्यकता होती हैं। अगर आपके खेत की मिट्टी भारी हैं तो इस स्थिति में 4 बार सिंचाई करें और खेत में हल्की मिट्टी हो तो 6 बार सिंचाई की आवश्यकता होती हैं।
गेंहू की बुवाई के बाद पहली बार सिंचाई 20-25 दिन के अंतराल में कर देनी चाहिए। इस समय फसल में मुख्य जड़े बनती हैं। दूसरी सिंचाई बुवाई के 40-45 दिनों के बाद करना चाहिए। जब तक कल्लों का विकास होने लगता हैं। तीसरी सिंचाई बुवाई के 60-70 दिनों के बाद करें। जब तने में गांठ पड़ने लगे। चौथी सिंचाई बुवाई के 90-95 दिनों के बाद फूल आते समय करनी चाहिए। वही पांचवी सिंचाई किसान बुवाई के 105-110 दिनों के बाद, दानों में दूध पड़ते समय करें। आखिरी और छठवी सिंचाई किसान बुवाई के 120-125 दिनों के बाद करें। जब दाना सख्त हो जायें तब करें।
इसके अलावा जिन किसानों ने गेंहू की देर से फसल बोई हैं उसमें पहली सिंचाई बुवाई के 18-20 दिन के बाद करें और आगे की सिंचाई हर 15-20 दिनों के अंतराल मे करें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)