मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल में देखा गया हेयरी कैटरपिलर का प्रकोप, कैसे करे उपचार
28 जुलाई 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल में देखा गया हेयरी कैटरपिलर का प्रकोप, कैसे करे उपचार – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों को साप्ताहिक (24-30 जुलाई) अवधि के लिए उपयोगी सलाह दी गई है। संस्थान ने किसानों को हेयरी कैटरपिलर रोग के प्रकोप से सोयाबीन फसल के बचाव की सलाह दी हैं।
सोयाबीन में हेयरी कैटरपिलर रोग से बचाव-
मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के कुछ जिलों में बिहार हेयरी कैटरपिलर का प्रकोप होने की सूचनाएं प्राप्त हुई है। इसके नियंत्रण हेतु सलाह है कि प्रारंभिक अवस्था में ही झुण्ड में रहने वाली इन इल्लियों को पौधे सहित खेत से निष्कासित करें एवं फसल पर लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 04.90 % CS (300 मिली/हे.) या इंडोक्साकार्ब 15.80 % EC (333 मिली/हे.) छिडकाव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )