धान की फसल में ब्राउन स्पॉट का प्रकोप, कैसे करें उपचार
16 अगस्त 2023, नई दिल्ली: धान की फसल में ब्राउन स्पॉट का प्रकोप, कैसे करें उपचार – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा चलाये गए पूसा व्हॉट्सएप सलाह सेंग्मेंट कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्या का समाधान किया जाता हैं। इस कार्यक्रम द्वारा पूसा संस्थान किसानों से बात कर उनकी फसल व कृषि संबंधी समस्याओं के बारे में जानती हैं तथा किसानों को उनके समाधान भी देती हैं।
कोंडा गांव छत्तीसगढ़ के किसान पवन बघेल जी ने ने पूसा संस्थान से धान में भूरे धब्बे होने की समस्या बताई हैं। संस्थान ने कार्यक्रम के दौरान ब्राउन स्पॉट पर रोकथाम के उपाय इस प्रकार बतायें हैं-
ब्राउन स्पॉट पर रोकथाम के उपाय-
भारतीय कृषि अनुसंधान ने जानकारी दी हैं कि पवन बघेल जी की फसल में ब्राउन स्पॉट रोग हुआ हैं। इसके सामधान हेतु आप डाईथेन की 500 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ में छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )