Crop Cultivation (फसल की खेती)

जानिए केले की किस्म पूवाँ (एएबी) को देश भर में क्यों उगाया जाता हैं  

Share

30 दिसम्बर 2023, भोपाल: जानिए केले की किस्म पूवाँ (एएबी) को देश भर में क्यों उगाया जाता हैं – केले की किस्म पूवाँ (एएबी) को मैसूर, चंपा, लालवेल्ची, करपुरा, चक्करकेली और पालवनकोडन के नाम से भी जाना जाता हैं। यह पूरे देश में उगाई जाने वाली प्रमुख व्यावसायिक किस्मों में से एक है। यह एक दृढ़ किस्म है, जिसे विभिन्न प्रकार की मिट्टी और जलवायु परिस्थितियों में उगाया जा सकता है।

पूवाँ (एएबी) की फसल की अवधि 13-14 महीने होती है। पूवन (एएबी) के फल के गुच्छे का औसत वजन 20 किलोग्राम होता है और इसमें 10-13 हाथ होते हैं जिनमें 130-180 फल/गुच्छे होते हैं। गुच्छे मध्यम आकार के होते हैं और इनमें रखने की गुणवत्ता अच्छी होती है। फल की लम्बाई 10-13 सेमी तथा घेरा 9-10 सेमी होता है। इन फलो का आकार मध्यम व ऊपरी सिरा बोतल जैसा होता हैं। इसके फल का छिलका मध्यम मोटा होता हैं। यह फल पीले रंग के गूदे के साथ अम्लीय मीठे होते हैं। इसके नर फूल की कली में अचार उद्योग सहित कई उपयोगिताएँ होती हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements