फसल की खेती (Crop Cultivation)

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने किसानों को सोयाबीन की जल्दी पकने वाली किस्मों को करनी की सलाह दी   

21 जुलाई 2023, भोपाल: भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने किसानों को सोयाबीन की जल्दी पकने वाली किस्मों को करनी की सलाह दी – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान – इंदौर द्वारा इस सप्ताह  सोयाबीन कृषकों के लिए जो उपयोगी सलाह दी गई है। 

संस्थान ने इस साप्ताहिक सलाह में किसानों को बताया हैं कि मराठवाड़ा क्षेत्र तथा मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कुछेक गांवों के जिन किसानों की सोयाबीन की बुआई होना शेष हैं, उनको सलाह है, कि कम समय में पकने वाली सोयाबीन किस्मों को प्राथमिकता देकर 30 सेमी. कतारों की दूरी पर लगभग 100  किग्रा./हे की दर से इस बुआई करें। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements