सरकारी योजनाएं (Government Schemes)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

ट्रैक्टर से संचालित छोटी चावल मशीन

18 जनवरी 2022, इंदौर ।  ट्रैक्टर से संचालित छोटी चावल मशीन – कृषि यंत्रों में निरंतर नए प्रयोग सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ताज़ा वीडियो काछी बरखेड़ा में ट्रैक्टर से संचालित छोटी चावल मशीन के प्रदर्शन का सामने आया है। इस मशीन से चावल को आसानी से निकाला जा सकता है।

इस मशीन के निर्माता विश्वकर्मा फाउंड्री वर्क्स ,टांडा (आंबेडकर नगर ) उप्र के श्री रामप्यारे विश्वकर्मा ने कृषक जगत को बताया कि उनकी फर्म 1986 से पंजीकृत है। इस मशीन से एक घंटे में करीब 8 क्विंटल गीला और करीब 10 -11  क्विंटल सूखा धान निकाला जा सकता है।  इस मशीन को 45 एचपी के किसी भी  ट्रैक्टर से  संलग्न किया जा सकता है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पास ऐसी अलग-अलग सुविधा वाली मशीनें हैं , जिनमें भूसा भी संग्रहित हो जाता है और चावल भी नहीं टूटता है । विभिन्न सुविधाओं वाली इन मशीनों की कीमत 2 लाख 50 हज़ार ,2  लाख 70 हज़ार और 3 लाख 5 हज़ार रुपए है।  इनका मुख्य कार्य बिक्री का है। यहां के खरीदार किसान इस मशीन से 160 रु /क्विंटल की दर से धान निकालते हैं। धान के अलावा भूसा रखकर भी धान निकाला जाता है , जिसकी दरें अलग रहती हैं।औसतन 5 हज़ार रु रोज़ मिल जाते हैं। यूपी में इन कृषि यंत्रों पर 50 % अनुदान दिया जाता है। मप्र के रीवा, शहडोल,जबलपुर और रायसेन से आर्डर मिले हैं।

महत्वपूर्ण खबर: रीछी प्रक्षेत्र में जैविक तरीकों से उगाई जा रही फसलें

Advertisements