Agriculture Machinery (एग्रीकल्चर मशीन)

जेएनकेवीवी जबलपुर और आईआरआरआई फिलीपीन्स ने मिल कर बनाई धान की सीधी बोनी के लिए अंर्तराष्ट्रीय स्तर की मशीन

Share

25 सितम्बर 2021, जबलपुर । जेएनकेवी जबलपुर और आईआरआरआई फिलीपीन्स ने मिल कर विकसित की धान की सीधी बोनी के लिए अंर्तराष्ट्रीय स्तर की मशीन –जवाहरलाल नहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी विभाग तथा इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट (IRRI) फिलीपीन्स के मध्य रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर्गत धान की सीधी बुआई के लिए एक नवीन मशीन विकसित की गई है। यह स्वचलित मशीन धान के बीजों को बराबर कतार से कतार तथा बराबर 4-5 बीजों को एक जगह पर बुवाई करता है साथ ही मशीन उर्वरक को मिट्टी के अंदर डालती है। इस मषीन की कार्यक्षमता 1 एकड़ प्रति घंटा है। इस मशीन का उपयोग कर किसान धान की बुवाई कम समय एवं कम लागत में कर सकते है। देश-विदेश में यह मशीन निश्चित रुप से किसानों के लिए उपयुक्त होगी ऐसा विश्वास वैज्ञानिकों द्वारा प्रकट किया गया।

इस मशीन को डॉं. अतुल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पी.एच.डी. छात्र इजी. प्रभात कुमार गुरु वैज्ञानिक, राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र, कटक द्वारा विकसित किया गया। विवि में भ्रमण हेतु आए इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक डॉं. प्रदीप सगवाल और डॉं. सूर्यकांत खंडाई ने मशीन की सराहना की ।

 

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *