ट्रैक टाईप पैडी हार्वेस्टर को ‘ऑन डिमाण्ड श्रेणी‘ सेे पृथक किया
07 दिसम्बर 2022, भोपाल: ट्रैक टाईप पैडी हार्वेस्टर को ‘ऑन डिमाण्ड श्रेणी‘ सेे पृथक किया – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सूचित किया गया है कि ट्रैक टाईप पैडी हार्वेस्टर को ‘ऑन डिमाण्ड श्रेणी‘ सेे पृथक कर दिया गया है। इसका कारण इस यंत्र का कृषकों के बीच लोकप्रिय होना है।
उल्लेखनीय है कि कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा पूर्व में ‘ऑन डिमाण्ड श्रेणी‘ अंतर्गत कृषकों से अनुदान पर ट्रैक टाईप पैडी हार्वेस्टर प्राप्त करने के आवेदन चाहे गये थे। कृषकों से 210 ट्रैक टाईप पैडी हार्वेस्टर के आवदेन प्राप्त हुए हैं तथा 50 से अधिक कृषकों द्वारा दूरभाष पर आवेदन की इच्छा दर्शायी गई है। समुचित रूप से लोकप्रिय होने के कारण इस यंत्र को ‘ऑन डिमाण्ड श्रेणी‘ सेे पृथक कर दिया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (05 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )