झाबुआ जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा देने बैठक आयोजित
06 अगस्त 2024, झाबुआ: झाबुआ जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा देने बैठक आयोजित – झाबुआ जिले में परम्परागत कृषि को जैविक रूप में विकसित कर कृषकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में कार्य योजना बनाये जाने हेतु गत दिनों बैठक का आयोजन किया गया।
कलेक्टर मीना ने निर्देशित किया कि जैविक कृषि को जिले की जलवायु के अनुरूप बढ़ावा दिये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर सर्वे कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर द्वारा जैविक कृषि के प्राथमिक आंकड़ों को पुनः माइक्रो लेवल पर संकलित कर जिले में जैविक कृषको एवं कुल रकबे का डाटा बेस बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ उन्होने बताया कि जिले में क्लस्टरवार जैविक कृषकों का पूल बनाया जाए, जिन्हें भविष्य में विभिन्न मार्केटिंग फर्म, स्टार्ट अप एवं कम्पनियों के माध्यम से मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
कलेक्टर ने बताया कि झाबुआ जिले का सामरिक महत्व है। हमारे जिले की अवस्थिति मार्केटिंग की सम्भावनाओं को बढ़ाती है। इसी के साथ आकांक्षी ब्लॉक में जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु नीति आयोग भी अग्रसर है। जिले में जैविक कृषकों का डाटा बेस तैयार कर मैपिंग कर समय सारणी बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, उप संचालक कृषि आत्मा श्री जी.एस.त्रिवेदी, प्रमुख वैज्ञानिक के.वि.के. डॉ. जगदीश मौर्य, सहायक संचालक कृषि श्री संतोष मौर्य, एस.डी.ओ.कृषि श्री एल.एस.चारेल, समस्त विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: