राज्य कृषि समाचार (State News)

विद्युत् भार बढ़ाने के विरोध में भाकिसं पांढुर्ना ने ज्ञापन सौंपा

29 अक्टूबर 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): विद्युत् भार बढ़ाने के विरोध में भाकिसं पांढुर्ना ने ज्ञापन सौंपा – रबी का सीजन आते ही किसानों के समक्ष बिजली की समस्या सामने आने लगी है। ताज़ा मामला पांढुर्ना का सामने आया है, जहाँ भारतीय किसान संघ ( भाकिसं ) , जिला पांढुर्ना ने बिजली कम्पनी द्वारा बगैर किसी भौतिक सत्यापन के किसानों की विद्युत् मोटर का भार बढ़ाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहाँ कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री  से मिले। उन्होंने  बगैर अनुमति ज्ञापन देने आने पर आपत्ति ली। इसे लेकर उनकी भाकिसं के सदस्यों से बहस भी हुई। किसान विरोधस्वरूप तीन घंटे तक गेट पर  बैठे रहे। अंततः कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम नेहा सोनी ने भाकिसं से ज्ञापन लिया।

इस संबंध में भाकिसं पांढुर्ना के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल ने कृषक जगत को बताया कि बिजली कम्पनी ने किसानों के खेतों में जाकर भौतिक सत्यापन किए गए बगैर उनकी मोटर का विद्युत् भार मनमाने तरीके से बढ़ा दिया है। इस बारे में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय गए थे, जहाँ कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा नहीं मिले तो अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने किसानों के बिना अनुमति ज्ञापन देने आने पर आपत्ति ली। इस विषय पर अपर कलेक्टर की किसानों से बहस भी हुई। उन्होंने किसानों के विरुद्ध एफआईआर कराने की बात कही। इस पर आक्रोशित किसान कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठ गए। तीन घंटे इंतज़ार के बाद कलेक्टर की जानकारी में जब यह मामला आया तो उन्होंने एसडीएम नेहा सोनी को किसानों से ज्ञापन लेने के निर्देश दिए। इसके बाद किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर भी मौजूद थे।

श्री जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम 7 बिंदुओं में ज्ञापन दिया गया है, जिसमें बताया गया कि बिजली कम्पनी ने मनमाने तरीके से किसानों की मोटर का विद्युत् भार 1 एचपी से 2 एचपी, 3 से 5 एचपी, 5 एचपी से साढ़े 7 एचपी और साढ़े 7 एचपी से 9 एच पी कर दिया। विद्युत् भार बढ़ाने से पहले किसानों के खेतों में जाकर भौतिक सत्यापन भी नहीं किया। इस कारण किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इसे पूर्ववत किया जाए। ग्राम भण्डारगोदी, राजना, घोगरी, टेमनी, हिवरा सेनाडवार में कपिल धारा अंतर्गत खोदे गए कुएं में भरपूर पानी के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं दिए हैं। किसानों को निशुल्क पोल सहित कनेक्शन दिए जाएं। जिन किसानों का निवास अन्य ग्राम में और कृषि भूमि दूसरे ग्राम में है तो ऐसे किसानों को कपिल धारा योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाए।

ग्रामीण क्षेत्र में अभी 6 घंटे बिजली दी जा रही है, लेकिन बीच-बीच में कटौती होने से मात्र 2-3 घंटे बिजली मिल रही है, अतः किसानों को  प्रातः 8 से शाम 6 बजे तक तीन फेस बिजली दी जाए। जिन किसानों को नया बिजली कनेक्शन लेना है ,उनके कुँए/बोर पोल से दूरी पर हैं उन्हें पोल एवं कनेक्शन निशुल्क दिया जाए। अन्य बिंदुओं में जहाँ जलाशय है, वाहन ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने, जिले में जहां बांध है , वहां जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों की सफाई कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। इस मौके पर किसान श्री प्रकाश डोंगरे, श्री रामेश्वर पराडकर, श्री मनोहर राउत, श्री दुर्गादास बारंगे, श्री रोशन कलम्बे, जिला मीडिया प्रभारी श्री नीलेश कलसकर सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements