राजस्व अधिकारियों ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
16 अप्रैल 2025, छतरपुर: राजस्व अधिकारियों ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण – कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में गत दिनों एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने जिले के गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन केन्द्रों पर खरीदी भण्डारण में ज्यादा मात्रा में गेहूं रखा हुआ है। इसे सुरक्षात्मक और वर्षा के दृष्टिगत भारतीय खाद्य निगम वेयर हाउस हरपालपुर पहुंचाने के जिला प्रबंधक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए गए। साथ ही परिवहनकर्ता को ज्यादा गाड़ी लगाकर भण्डारित गेहूं को केन्द्र से परिवहन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, छायादार बैठने की व्यवस्था आदि को बेहतर रखने के निर्देश दिए गए। जिले में 80 में से 25 केन्द्र संचालित हो चुके है। शेष को शीघ्र चालू करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
शासन की उपार्जन नीति के तहत किसान , जिन्होंने किसी भी केन्द्र का पंजीयन कराया हो, वह अपनी सुविधा अनुसार जिले के किसी भी केन्द्र पर फसल बेंच सकते हैं। एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्र मऊसहानियां, बक्सवाहा, मुंडेरी, लवकुशनगर, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, मनिया, सेडारा, सेवार एवं बमनोरा सहित जिले के अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: