प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
15 अप्रैल 2025, हरदा: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आवेदन आमंत्रित – जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को फसलों के लिए सूक्ष्म सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम पर अनुदान दिया जाता है ।
उप संचालक किसान कल्याण श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान भाई ऑन लाइन डी.बी.टी. पोर्टल पर आगामी दिवसों में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसान अपना आधार कार्ड, खसरा बी -1, बैंक खाता क्रमांक व जाति प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिले में प्राप्त आवेदन से लॉटरी द्वारा चयनित होने पर अनुदान के लिए पात्र होंगे। उन्होने बताया कि किसानों को ऑनलाइन आवेदन की सूचना प्राप्त होते ही स्वयं के मोबाइल से www.Mpdage.org की वेबसाइट पर या एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से भी आवेदन कर सकेंगे। जिले में इसकी सूचना विभाग द्वारा पृथक से प्रसारित की जावेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: