रतलाम में कृषि आदान के अमानक नमूनों पर कृषि विभाग की कार्रवाई
29 अक्टूबर 2024, रतलाम: रतलाम में कृषि आदान के अमानक नमूनों पर कृषि विभाग की कार्रवाई – उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा बताया गया कि जिले में बीज के शत-प्रतिशत नमूनों की पूर्ति कर 330 नमूने प्रयोगशाला को विश्लेषण हेतु भेजे गए थे, जिसमें से सहकारिता के 05 तथा निजी के 27 नमूने कुल 32 नमूने अमानक पाए गए। निजी क्षेत्र के 08 फर्म के उत्तर संतोषप्रद न पाए जाने के कारण बीज लाइसेंस निलंबित किए गए हैं तथा उर्वरक के शत-प्रतिशत नमूनों की पूर्ति कर 283 नमूने प्रयोगशाला को विश्लेषण हेतु भेजे गए थे, जिसमें से सहकारिता के 05 तथा निजी के 06 नमूने कुल 11 नमूने अमानक पाए गए।
निजी क्षेत्र के 04 फर्म के उत्तर संतोषप्रद न पाये जाने के कारण उर्वरक लाइसेंस निलम्बित किए गए हैं । इसी प्रकार कीटनाशक के शत-प्रतिशत नमूनों की पूर्ति कर 27. नमूने प्रयोगशाला को विश्लेषण हेतु भेजे गए थे जिसमें से 04 नमूने के परिणाम प्राप्त हुए हैं, जो मानक पाए गए हैं ।
सघन अभियान के अंतर्गत गठित दल द्वारा सतत निरीक्षण किये जा रहे है। पौध संरक्षण औषधि की फर्म मेसर्स श्री नाथ एग्रो एजेंसी, नामली की शिकायत के आधार पर तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित को दोषी मानते हुए कीटनाशी लाइसेंस निलंबित किया गया। इसी प्रकार मेसर्स संजय ब्रदर्स, धान मंडी रतलाम की शिकायत तथा निरीक्षण के दौरान अनियमितता सिद्ध होने के कारण संबंधित को दोषी मानते हुए कीटनाशी लाइसेंस निलंबित किया गया। साथ ही उर्वरक फर्म मेसर्स लब्धि कृपा कृषि सेवा केन्द्र शिवगढ, मेसर्स श्री साई एजेंसी शिवगढ के साथ-साथ आस्था कृषि सेवा केन्द्र रावटी की फर्म पर अनियमितता पायी जाने के उपरांत उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: