कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित
12 अक्टूबर 2021, भोपाल । कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित – म. प्र. कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर के अतिरिक्त लक्ष्यों हेतु पुनः कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। कृषक दिनांक 12-10-2021 दोपहर 12 बजे से 22-10-2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को निकाली जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर के आवेदन करने हेतु धरोहर राशि के रूप में रू.5000/- के बैंक ड्राफ्ट आवेदकों को अपलोड करना होगा।
बैंक ड्राफ्ट हेतु निर्देश :
पूर्व में कुछ कृषको के आवेदन गलत तरीके से बैंक ड्राफ्ट बनवाये जाने के कारण निरस्त हुए थे अतः अब बैंक ड्राफ्ट हेतु निम्न निर्देशों का पालन भी किया जाना सुनिश्चित किया जाये-
1 . बैंक ड्राफ्ट पर आवेदक का नाम व पोर्टल में आवेदन के कृषक का नाम सामान होना अनिवार्य है।
2 . आवेदक को स्वयं के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवाकर आवेदन के साथ अपलोड करना होगा यदि आवेदन एवं बैंक ड्राफ्ट बनवाने वाले व्यक्ति भिन्न पाए जातें है तो आवेदन निरस्त किया जाएगा।
कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ई कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर प्रदर्शित जानकारी के अनुसार जिन जिलों में उप चुनाव है उन जिलों में आचार संहिता लागू होने के कारण लक्ष्य नहीं दिए जा रहे हैं । जिन कृषको के आवेदन पूर्व में गलत बैंक ड्राफ्ट लगाने के कारण निरस्त किये गए थे वे भी पुनः आवेदन कर सकेंगे ।