एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु उत्तर प्रदेश में पंजीयन 12 से 18 नवम्बर 2021 तक

13 नवंबर 2021, लखनऊ । अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु उत्तर प्रदेश में पंजीयन 12 से 18 नवम्बर 2021 तक  – उत्तर प्रदेश के किसान  अनुदान पर कृषि यंत्र लेने हेतु  कृषि विभाग के पोर्टल पर आनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इच्छुक किसान 18 नवंबर तक मंडलवार निर्धारित तिथि पर आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि रबी फसलों की बोवाई शुरू होने से पहले ही किसान आवश्यकतानुसार कृषियंत्रों की बुकिंग कर लें । उच्च पदस्थ विभागीय अधिकारी  ने बताया कि नौ मंडलों के लिए कृषि यंत्रों की बुकिंग मंडलवार 18 नवंबर तक चलेगी। इसमें करीब 30 हजार से अधिक यंत्रों को अनुदान पर देने की तेयारी है।


मंडलवार बुकिंग की तारीखें इस प्रकार  हैं :     


12 नवंबर : गोरखपुर मंडल 13 नवंबर : अयोध्या मंडल 15 नवंबर : कानपुर व विंध्याचल मंडल 16 नवंबर : अलीगढ़ व लखनऊ मंडल 17 नवंबर : चित्रकूटधाम व मुरादाबाद मंडल 18 नवंबर : मेरठ मंडल
कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं स्माल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि के लिए यंत्र बुक होंगे। इसमें जिन यंत्रों पर दस हजार रुपये तक का अनुदान मिलना है, उसके लिए किसान को जमानत राशि नहीं देनी होगी। दस हजार से एक लाख रुपये तक अनुदान वाले कृषियंत्र के लिए 2500 और एक लाख रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र के लिए 5000 रुपये जमानत राशि देनी होगी। अनुदान 40 से 50 प्रतिशत तक मिलेगा।

Advertisements