Government Schemes (सरकारी योजनाएं)Agriculture Machinery (एग्रीकल्चर मशीन)

किसानों के लिए किसान ड्रोन पर अधिकतम 5 लाख तक की सब्सिडी

Share

28 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: किसानों के लिए किसान ड्रोन पर अधिकतम 5 लाख तक की सब्सिडी – भारत में किसानों को मशीन के प्रकार और लाभार्थी के प्रकार के आधार पर कृषि उपकरणों पर सब्सिडी मिलती है। इन दोनों पहलुओं को मिलाकर, किसान के लिए सब्सिडी विकल्प प्राप्त करने के लिए विभिन्न संयोजन उपलब्ध हैं। 

किसानों को सब्सिडी कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन (एसएमएएम) के तहत प्रदान की जाती है। ड्रोन के लिए कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (एसएमएएम) के तहत वित्तीय सहायता का पैटर्न नीचे दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://farmech.gov.in पर जायें। किसान ड्रोन सब्सिडी की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है।

कृषि मशीनरी का प्रकार – किसान ड्रोनप्रति लाभार्थी अधिकतम अनुमेय सब्सिडी प्रति मशीन उपकरण (एससीएसटीछोटे और सीमांत किसानोंमहिलाओं के लिए)सहायता का पैटर्न (एससी एसटी लघु और सीमांत किसान महिलाओंऔर पूर्वोत्तर राज्य लाभार्थी के लिए)प्रति लाभार्थी अधिकतम अनुमेय सब्सिडी प्रति मशीन उपकरण (अन्य लाभार्थी के लिए)सहायता का पैटर्न (अन्य लाभार्थी के लिए)
किसान ड्रोन (लघु एवं मध्यम)रु. 5.00 लाख50%रु. 4.00 लाख40%

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements