Agriculture Machinery (एग्रीकल्चर मशीन)

जानिए महिंद्रा के ओजा 2124 ट्रैक्टर की विशेषताएं व फीचर्स

Share

13 सितम्बर 2023, नई दिल्ली: जानिए महिंद्रा के ओजा 2124 ट्रैक्टर की विशेषताएं व फीचर्स – भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स के ओजा ट्रैक्टर की श्रेणी में महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एक नया ट्रैक्टर है। ओजा 2124 ट्रैक्टर का माइलेज अच्छा है और यह अच्छा प्रदर्शन करता है। इस ट्रैक्टर का 18.1 किलोवाट (24 एचपी) का शक्तिशाली 3डीआई इंजन इसे किसानों के लिए सही विकल्प बनाता है। महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर स्प्रेयर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, हल, सीड ड्रिल और कई अन्य उपकरणों जैसे लगभग सभी उपकरणों को आसानी से ऊपर उठा सकता है।

महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर की विशेषताएं

एफ/आर शटल (12 x 12)

यह गियर आपको अधिक रिवर्स विकल्प देता है ताकि आप छोटे क्षेत्रों में तेजी से और अधिक आराम से काम कर सकें। इसके साथ ही यह हर बार जब आप मुड़ते हैं तो 15-20% समय की बचत होती है।

ईपीटीओ

ईपीटीओ स्वचालित रूप से पीटीओ को जोड़ता और हटाता है जबकि इलेक्ट्रिक वेट पीटीओ क्लच सुचारू और सटीक संचालन प्रदान करता है।

महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर की तकनीकी जानकारी

महिंद्रा के महिंद्रा ओजा 2124 ट्रैक्टर की तकनीकी जानकारी एंव विशेषतांए नीचे दी गई तालिका में हैं।  

इंजन पावर (किलोवाट)18.1 किलोवाट (24 एचपी)
अधिकतम टॉर्क (एनएम)83.1 एनएम
अधिकतम पीटीओ पावर (किलोवाट)15.36 किलोवाट (20.6 एचपी)
रेटेड आरपीएम (आर/मिनट)2400
गिअर का नंबर12 एफ + 12 आर
इंजन सिलेंडरों की संख्या3
स्टीयरिंग प्रकारपॉवर स्टियरिंग
रियर टायर का आकार8.3 x 20
पारेषण के प्रकारसिंक्रो शटल के साथ लगातार जाल
हाइड्रोलिक्स उठाने की क्षमता (किग्रा)950
जानिए महिंद्रा के ओजा 2124 ट्रैक्टर की विशेषताएं व फीचर्स

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements