Uncategorized

कावेरी के कपास से पाई सम्पन्नता

इन्दौर। निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों ने कावेरी सीड्स के कपास की विभिन्न किस्मों से भरपूर उत्पादन लेकर अपने परिवार की साधन सम्पन्नता में वृद्धि पाई है। ग्राम इन्दरपुर जिला बड़वानी के कृषक            श्री हरेसिंह फत्तूजी     बड़ोले विगत तीन वर्षों से कावेरी सीड्स का एटीएम कपास लगा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष परिणाम से उत्साहित श्री हरे सिंह एटीएम कपास बीज की मात्रा बढ़ाते गए। उनके अनुसार हरा-भरा व रसचूसक कीटों से प्रतिरोधक क्षमता के कारण भरपूर उत्पादन मिला। इस किस्म की सिफारिश अपने मित्रों व रिश्तेदारों से करने वाले श्री सिंह ने इसी कपास की आय से नई मोटर साइकिल भी खरीदी है। इसी तरह ग्राम अंजड़ जिला-बड़वानी के श्री राधेश्याम परमार विगत 4 वर्षों से कावेरी का जादू कपास लगा रहे हैं। उन्होंने विगत दो वर्षों से कावेरी का मक्का सुपर 244 व कावेरी 50 भी लगाना प्रारंभ किया है। इन फसलों के भरपूर उत्पादन से हुई आय से उन्होंने अपनी दुकान को तीन मंजिला बना लिया है। उन्होंने कहा कि कावेरी सीड्स बीजों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखती है। विगत 4 वर्षों से लगातार कावेरी सीड कंपनी का जादू वैरायटी का कपास लगाने वाले ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग जिला बड़वानी के श्री दयाल परिहार कहते हैं कि मैने कावेरी कंपनी के जादू कपास से अधिक उत्पादन प्राप्त किया है। मैंने इन 4 वर्षों के दौरान खेती के लिए एक छोटा ट्रैक्टर लिया है जिससे खेती का कार्य समय पर हो सके।

Advertisements