Uncategorized

समस्या- मैंने बैंगन लगाने की तैयारी की है क्या अन्य उर्वरकों के अलावा जिंक, बोरोन इत्यादि का भी उपयोग जरूरी होगा।

Share

– प्रकाश कुशवाह, टीकमगढ़
समाधान- बैंगन हो या कोई अन्य फसल वर्तमान की स्थिति में भूमि में सूक्ष्म तत्वों की कमी आने लगी है। हमारा सुझाव है कि आप निम्न करें।

  • वर्तमान में खेत खाली है आप अपनी मिट्टी का परीक्षण कराकर ही सूक्ष्म तत्वों का उपयोग करें।
  • बैंगन की फसल हर वर्ष एक ही खेत में कदापि नहीं लगाये।
  • जिंक की कमी आमतौर पर आती है इसलिये 25 किलो जिंक सल्फेट प्रति हेक्टर की दर से खेत की आखिरी तैयारी के समय अवश्य डालें। जिसे हर तीसरे वर्ष पुन: डालें।
  • बोरोन की कमी मिट्टी परीक्षण के आधार पर ही पूर्ति करें।
  • बैंगन के साथ मिर्च नहीं लगायें।
  • बीज विश्वसनीय जगह से ही प्राप्त करें।।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *