वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
झाबुआ। कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ मेें गत दिनों वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. यू.पी.एस. भदौरिया, संयुक्त संचालक, निदेशालय विस्तार सेवाएं, राविसिकृविवि. ग्वालियर, अध्यक्षता डॉ. ए. कृष्णा अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय इंदौर एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ. पी.के. पाठक, रिटायर प्रोफेसर, श्री जी एस त्रिवेदी, उपसंचालक, झाबुआ, श्री बालाराम पाटीदार पूर्व प्रमण्डल सदस्य राविसि कृविवि ग्वालियर, डॉ. व्ही.पी. कटारिया वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय इंदौर, डॉ. के.एस. किराड़, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके धार के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आई. एस. तोमर ने की। इस बैठक में जिले के कृषि व सम्बन्धित विभागों/ संस्थाओं एवं एनजीओ के 34 अधिकारियों व कृषक उपस्थित थे। अंत में श्री जगदीश मोर्य के द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों एवं कृषक व महिलाओं का आभार व्यक्त किया।