आयशर ट्रैक्टर्स ‘ई-किसान सारथी’ योजना
भोपाल। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की ‘ई- किसान सारथी’ योजना के अंतर्गत आयशर ट्रैक्टर्स की जे फार्म सर्विसेज द्वारा किसानों को उनके खेत पर ट्रैक्टर सहित कृषि यंत्र आसानी से किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई योजना से जुड़कर किसानों को निरंतर लाभ प्राप्त हो रहा है।
‘अब इंडिया खेती करेगा फोन पर’ योजना के तहत किसान टोल फ्री नं. 1800 2084 242 या जे फार्म सर्विसेज के मोबाइल एप के माध्यम से किसान आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से कम खर्च में अपने कृषि कार्य समय पर कर पा रहे हैं।
भोपाल एवं जबलपुर संभाग में हजारों किसान इससे जुड़कर कृषि यंत्रीकरण का फायदा उठा रहे हैं और साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं जिससे कमाई के मौके बढ़े हैं।
उल्लेखनीय है कि इस सुविधा से किसान भाई उच्च लागत वाले आधुनिक कृषि यंत्र उपकरणों को किराये पर लेकर खेती में लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा जे फार्म सर्विसेज इस प्लेटफार्म के माध्यम से कृषि से जुड़ी अनेक लाभकारी जानकारी भी किसानों को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
आयशर जबलपुर संभाग में भी किराये पर उपलब्ध करायेगा ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र