Uncategorized

धानुका का लस्टर हुआ लोकप्रिय

बेरछा के युवा किसान सुनील के खेत पर धानुका एग्रीटेक लि. कम्पनी का उत्पाद लस्टर का डेमो लगाया गया। इस अवसर पर धानुका कम्पनी के श्री धीरेन्द्र शर्मा, मार्केटिंग आफिसर श्री श्रवण हारोड, भारत बीज भंडार के सुनील नाहर, प्रा.कृषि साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष श्री शिवनारायण गोठी, संस्था प्रबन्धक श्री आनंदीलाल नाहर, वसूली पटेल प्रहलाद सिंह नाहर धानुका डॉ. सुखदेव सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र पुरी, आरिफ खान सहित किसान उपस्थित थे।

Advertisements