स्टार एग्रोटेक का विक्रेता सम्मेलन
इंदौर। गत दिनों बीज उद्योग की अग्रणी कंपनी स्टार एग्रोटेक प्रा.लि., हैदराबाद का विक्रेता सम्मेलन इंदौर में आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि कंपनी के प्रबंध संचालक श्री एस.के.ठाकुर, नेशनल सेल्स मैनेजर श्री वाल्मिकी मदैहया एवं जोनल सेल्स मैनेजर श्री अमरेन्द्र तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में ए.वी.एस. अवार्ड प्रथम में कृषि बीज भण्डार, सनावद, द्वितीय में राम एण्ड ट्रेडर्स, धामनोद, तृतीय जय किसान कृषि क्लिनिक, खण्डवा को दिया गया। अधिकतम सेल्स अवॉर्ड मे. जय किसान क्लिनिक , खण्डवा, नर्मदा बीज भण्डार, पिपलिया बुजुर्ग एवं कृषि बीज भण्डार, सनावद को दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विक्रेता उपस्थित थे।