Uncategorized

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने विक्रेताओं को कराया प्लांट भ्रमण

इंदौर। कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (फर्टिलाइजर डिवीजन) ने अपनी फैक्ट्री काकीनाडा (आंध्रप्रदेश) का म.प्र. के डीलरों को भ्रमण करवाया। इसमें कंपनी के डीलरों को ग्रोमोर 28: 28:0 और 14: 35:14 अन्य एनपीके ग्रेड की उत्पादन पद्धति को विस्तृत रूप से समझाया गया। श्री डी.के. बलेजा रीजनल बिजनेस हेड सेंट्रल डिवीजन ने सेंटल डिवीजन की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ईएचएस हेड श्री पी.वी. राव, श्री जीतेन्द्र घोष डीजीएम ऑपरेशन, श्री संजीव कुमार त्रिपाठी ने प्लांट के बारे में विभिन्न जानकारी दी।
डीलरों को कोरोमंडल बडर््स पेरेडाइज में भ्रमण करवाया गया। डीलरों की काकीनाडा बंदरगाह और सुप्रसिद्ध भावनारायण मंदिर के दर्शन भी कराए गए। अंत में श्री पी.के. पांडेय रीजनल मार्केटिंग मैनेजर ने सभी डीलरों को धन्यवाद दिया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *