(जगदीश पुष्पद) पचोर। 1 जून से बन्द पड़ी कृषि उपज मण्डी अंतत: 21 जून को पुन: शुरू की गई। कृषि उपज मण्डी चालू होने से मार्केट में चलह-पहल शुरू हो गई है। वहीं खरीफ सीजन में लगने वाले कृषि उपकरण जैसे- खाद, बीज, कीटनाशक दवाई वालों की दुकान पर कृषकों की भीड़ जुटने लग गई है।