Uncategorized

मटर में पत्तियों पर सफेद चूर्ण हर वर्ष आता है वर्तमान में अभी नहीं दिखा, क्या कारण है, अगर आ जाये तो क्या इलाज है।

समाधान- भभूतिया रोग आमतौर पर बहुत सी फसलों पर आता है मटर भी इसका अपवाद नहीं है। अभी तक मटर पर इस रोग के लक्षण नहीं दिखे इसका सिर्फ एक कारण उपयुक्त तापमान, जैसे ही वातावरण का तापमान बढ़ेगा इसके लक्षण पत्तियों पर सरलता से देखे जा सकते हैं। हवा में इस रोग की फफूंदी उपलब्ध रहती है और जैसे ही उचित वातावरण बनता है। वे अपना अस्तित्व प्रगाढ़ कर देती है। आप सतर्क रहें जैसे ही तापमान बढ़े एक छिड़काव सल्फेक्स 2 ग्राम/लीटर पानी में घोल बनाकर करें अथवा 25 किलो गंधक का चूर्ण/हे. की दर से भुरकाव करें ताकि भभूतिया की फफूंदी नष्ट हो जाये और फसल को हानि से रोका जा सके।

औषधीय गुणों से भरपूर तुम्बा की खेती शुष्क एवं अतिशुष्क क्षेत्रों में आय का जरिया

– चेतराम मालवीय, उज्जैन

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *