50 लाख हेक्टेयर हो जाएगा सिंचाई रकबा
रीवा में राज्य स्तरीय कृषि उद्यानिकी मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्ष 2018 तक प्रदेश की 50 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित बनाया जाएगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, उद्यानिकी मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले एवं प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।