Uncategorized

करौंद मण्डी में नीलामी प्रारंभ

Share

भोपाल। गतदिनों पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा कृषि उपज मण्डी समिति भोपाल में म.प्र. शासन एवं मण्डी बोर्ड द्वारा दिये गये नवीन निर्देशों के तहत किसान भाईयों को क्रास चेक के जरिए तथा हम्माल तुलावटी भईयों को भी क्रास चेक के जरिए भुगतान किया गया। इस संबंध में श्री भागीरथ पाटीदार पूर्व मण्डी अध्यक्ष एवं किसान प्रतिनिधि, श्री अशोक मीणा कृषक प्रतिनिधि द्वारा मण्डी प्रांगण में आकर किसान भाईयों को क्रास चेक के माध्यम से भुगतान हेतु समझाईश दी गई।
उक्त जानकारी देते हुए मण्डी सचिव श्री योगेश नागले द्वारा बताया गया कि मण्डी करौंद में विधिवत कृषि जिंसों की विधिवत नीलामी शुरू कर दी गई है, इसमें किसान भाईयों द्वारा भारी उत्साह दिखाया।  18 किसान भाईयों द्वारा लगभग 290 बोरे की आवक हुई तथा मण्डी में 11 व्यापारियों द्वारा किसानों का माल खरीदा गया। इस अवसर पर भोपाल ग्रेन एण्ड आईल सीड्स मर्चेन्ट के अध्यक्ष श्री हरीश ज्ञानचंदानी, श्री राजेश जैन, श्री सुधीर मोता,श्री महेन्द्र डागा, श्री मनोहर वासवानी, श्री राजीव जैन, श्री उमेश कुमार बसेडि़सा सचिव, श्री रामदीन इवने मण्डी निरीक्षक/प्रांगण प्रभारी द्वारा व्यवस्था में आवश्यक सहयोग किया गया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *