Uncategorized

बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने इंद्र देवता को मनाया

इन्दौर। नाराज चल रहे इंद्र देवता को मनाने के लिए म.प्र. बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने केशरबाग रोड स्थित प्राचीन शंकर मंदिर पर भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं फूटी कोठी चौराहा स्थित पुखराज पैलेस पर भजन संध्या का आयोजन किया। इस अवसर पर इंद्र एवं वरूण देवता को मनाने के लिए 108 दीपों से महाआरती भी की गई।
संघ के अध्यक्ष सर्वश्री दिलीप बाकलीवाल, महासचिव पारस जैन एवं दीपक त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक उषा ठाकुर, पत्रकार राजेश चेलावत, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर.एस. सिसोदिया एवं उपसंचालक विजय चौरसिया के आतिथ्य में भजन गायक देवेन्द्र पंडित एवं साथियों ने मनोहारी भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध बनाए रखा। प्रारंभ में संघ की ओर से सागर जैन,राजेन्द्र नागर, लक्ष्मीनारायण पटेरिया,प्रहलाद मिश्रा, अतुल अग्रवाल, विष्णु सुगंधी, शिवरतन सांखला आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संस्थापक अध्यक्ष प्रहलाद मिश्रा एवं पारस जैन ने किया और आभार माना यू.एस. चौहान ने ।
कार्यक्रम में विकास एग्रो, बालाजी सीड्स एंड पेस्टी साइडस,मेहता सीड्स, पाटीदार एग्रो सेल्स, श्री ट्रेडर्स, श्री राम कृ षि केंंद्र एवं पलोड़ डिस्ट्रीब्यूटर्स का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीकृष्ण दुबे,सुरेश मेहता, विनोद जैन, जितेन्द्र जैन, अतुल चौधरी, पवन अग्रवाल, शिवरतन सांखला, विष्णु सुगंधी,अतुल अग्रवाल, महेश पटवारी, बसंत तापडिय़ा, मिलिन्द पुराणिक, गुरविंदर सिंह टूटेजा, अरविंद जैन, रामप्रकाश शर्मा, भरत जैन, प्रशांत राय, विनय नागर, जीतू मिश्रा सहित संघ के अनेक सदस्य उपस्थित थे जिन्होने रूठे हुए इंद्र देवता को मनाने के लिए महाआरती में भी भाग लिया।

Advertisements