State News (राज्य कृषि समाचार)

जैविक खेती – समस्याएं एवं समाधान विषय पर वेबिनार 22 जुलाई को

Share

21 जुलाई 2023, इंदौर: जैविक खेती – समस्याएं एवं समाधान विषय पर वेबिनार 22 जुलाई को – राष्ट्रीय कृषि अख़बार  कृषक जगत और मल्टीप्लेक्स ग्रुप  के संयुक्त  तत्वावधान में कृषक जगत  किसान सत्र के अंतर्गत  जैविक खेती – समस्याएं एवं समाधान विषय पर ऑन लाइन वेबिनार का आयोजन 22  जुलाई , शनिवार को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है। इसके प्रमुख वक्ता  श्री नागेंद्र शुक्ला, चीफ मार्केटिंग मैनेजर और डॉ निरंजन एच.जी., टेक्निकल  हेड, मल्टीप्लेक्स ग्रुप  होंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में वक्ताओं द्वारा  जैविक खेती – समस्याएं एवं समाधान विषय पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।  किसानों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित होवें। इस कार्यक्रम में पंजीकरण के बाद फेसबुक और ज़ूम मीटिंग के माध्यम से शामिल  हुआ जा सकता है। इसके लिए  निम्न  निर्देशों  का पालन  करें –

मीटिंग में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराएं
https://forms.gle/1S3NmsaD3JSJbF2R9

फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/

जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए
https://us02web.zoom.us/j/83103131731?pwd=MXVpOE5JOWQ5K2pmeW5PVXRMeFdHZz09

जूम आईडी पास कोड

मीटिंग आईडीः 831 0313 1731

पास कोड: 12345

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements