राज्य कृषि समाचार (State News)

गाजर घास समस्या के समाधान पर वेबिनार कल 19 अगस्त को

18 अगस्त 2023, इंदौर: गाजर घास समस्या के समाधान पर वेबिनार कल 19 अगस्त को – कृषक जगत किसान सत्र में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद – खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय द्वारा आयोजित गाजर घास जागरूकता सप्ताह (16 से 22 अगस्त ) के अंतर्गत कल  19 अगस्त 2023, शनिवार को दोपहर 3  बजे से ‘ गाजर घास : समस्या एवं निदान ‘ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया है। जिसके प्रमुख वक्ता डॉ जे एस मिश्र, निदेशक, डॉ पी के सिंह , प्रधान वैज्ञानिक ( कृषि विस्तार ) एवं श्री दीपक पवार ,वरिष्ठ वैज्ञानिक , भाकृअप – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय ,जबलपुर होंगे। वेबिनार का संचालन कृषक जगत के निदेशक श्री सचिन बोन्द्रिया करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गाजर घास  न केवल फसलों,मनुष्यों और पशुओं ,बल्कि जैव विविधता और पर्यावरण के लिए भी एक गंभीर समस्या बन गई है। गाजर घास से चर्म रोग के अलावा अन्य बीमारियां भी होती हैं। इस वेबिनार में गाजर घास पर विस्तृत जानकारी के साथ इसके निदानों पर भी चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है और इसमें  किसानों के द्वारा पूछे गए सवालों के विशेषज्ञों द्वारा ज़वाब भी दिए जाएंगे।

*मीटिंग में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराएं*
https://forms.gle/em6u9T1hMbZGMsSH9

*फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए*
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos

*जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए*
https://us02web.zoom.us/j/83837545579?pwd=eC9nZ3hpUEZSY2NKVVpYeDlPQXBjQT09

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements