अनुदान पर कृषि यत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई तक
21 जुलाई 2023, खरगोन: अनुदान पर कृषि यत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई तक – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आनलाईन आवदेन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके लिए कृषक 27 जुलाई तक विभागीय पोर्टल http://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर कृषि यंत्रो के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए 27 जुलाई 3 तक कृषि यंत्र पांवर टिलर- 8 बीएचपी से अधिक, पॉवर वीडर, पॉवर स्प्रेयर/बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित), क्लीनर-कम-ग्रेडर, सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/रेज्ड बेड प्लान्टर/रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर के लिए जिले का लक्ष्य जारी किये है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी 28 जुलाई को सम्पादित की जाएगी।
कृषक विशेष यंत्रों के लिए कर सकते हैं अन डिमाण्ड आवेदन
वहीं कृषक विशेष यंत्रों पर अन डिमाण्ड आवेदन भी कर सकते है। इसमें पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर, बेलर, हे रेक, हैप्पी सीडर/सुपर सीडर, न्यूमेटिक प्लांटर, पावर हैरो, बैकहो ट्रेक्टर चलित (35 एचपी से अधिक ट्रैक्टर) स्वचालित हाई ग्राउंड क्लियरेंस स्प्रेयर- बूम टाईप, हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर ट्रेक्टर चलित), पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कृषकों को आवश्यक दस्तावेज के रूप में भूमि की पावती/खसरा खतौनी, ट्रेक्टर आरसी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा जाति प्रमाण पत्र अजा/अजजा जाति वर्ग के लिए अनिवार्य है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )