मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में वर्षा की संभावना
07 मार्च 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में वर्षा की संभावना – मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसमी परिवर्तन के कारण राज्य के कई जिलों में तेज़ हवा आंधी के साथ वर्षा होने की खबर है । इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में तेज़ हवा के साथ बूंदाबांदी हो रही है। मंदसौर और रतलाम जिलों में कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। शाजापुर जिले में भी वर्षा हो रही है।राज्य में हुई इस आकस्मिक वर्षा से गेहूं की फसल आड़ी पड़ने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
मौसम केंद्र , भोपाल द्वारा आज शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार भोपाल, रायसेन , अशोकनगर,गुना,नीमच , अलीराजपुर ,झाबुआ, धार,सागर , निवाड़ी ,श्योपुर ,शिवपुरी , देवास , बुरहानपुर , इंदौर , मंडला और दक्षिणी सिवनी जिले में हल्की वर्षा और वज्रपात की संभावना है। इस दौरान 35 किमी की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। जबकि विदिशा , शाजापुर ,सीहोर ,रतलाम,रतलाम ,बड़वानी ,आगर मालवा,मंदसौर,राजगढ़,उज्जैन,खरगोन और बालाघाट जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और क्रमागत वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है। इन जिलों में 65 किमी की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी ,वहीं नर्मदापुरम,दतिया,ग्वालियर , भिंड,टीकमगढ़,दमोह,छतरपुर , पन्ना , खंडवा और हरदा जिलों में बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (06 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )