12 ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी
14 सितम्बर 2023, इंदौर:12 ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उज्जैन, रीवा , जबलपुर, सागर एवं शहडोल संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर ,भोपाल संभाग के ज़िलों में अनेक स्थानों पर , नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल एवं इंदौर संभागों के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से आज 14 सितंबर तक दीर्घावधि औसत से मध्य प्रदेश में 12 % कम वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से ९ % कम तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 15 % कम वर्षा हुई है। राज्य के जिन इलाकों में 20 मिमी या इससे अधिक वर्षा हुई है, उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –
पूर्वी मध्य प्रदेश – खजुराहो एयरो ( छतरपुर ) 127.0 ,मवई ( मंडला ) 122.4 ,ओरछा ( निवाड़ी ) 94.0 ,निवाड़ी 75.0 ,अमरपुर ( डिंडोरी ) 67.2 ,चान्नौदी ( शहडोल ) 66.0 ,वेंकटनगर ( अनूपपुर ) 65.7 ,अनुपपुर-एडब्ल्यूएस 58.4 ,पाली( उमरिया ) 56.8 ,कोतमा (अनूपपुर ) 50.0 ,बिजुरी ( अनूपपुर ) 46.6 ,शाहनगर ( पन्ना ) 45.4 ,मुडवारा ( कटनी ) 45.0 ,जयसिंह नगर ( शहडोल ) 45.0 ,पुष्पराजगढ़ ( अनूपपुर ) 42.4 ,समनापुर ( डिंडोरी ) 41.2 ,गोहपारू (शहडोल ) 40.0 ,जैतपुर ( शहडोल ) 40.0 ,माडा ( सिंगरौली ) 39.2 ,बहरी ( सीधी ) 39.0 ,बेनीबारी ( अनूपपुर ) 38.6 ,बिलहरी ( कटनी ) 38.0 ,जैतहरी (अनूपपुर ) 35.4 ,बुढ़ार (शहडोल ) 34.0 ,सिंगोड़ी ( कटनी ) 34.0 ,अजयगढ़ (पन्ना ) 33.0 ,मानपुर (उमरिया ) 32.5 ,डिंडोरी-एडब्ल्यूएस 32.3 ,बिजावर ( छतरपुर ) 32.0 ,नौरोजाबाद ( उमरिया ) 31.4 ,हनुमना ( रीवा ) 30.0 ,पृथ्वीपुर ( निवाड़ी ) 30.0 ,खरगापुर ( टीकमगढ़ ) 28.0 ,राजनगर ( छतरपुर ) 26.2 ,करकेली ( उमरिया ) 25.6 ,पलेरा ( टीकमगढ़ ) 25.0 ,बड़वारा ( कटनी ) 25.0 ,लवकुशनगर ( छतरपुर ) 25.0 ,सिंगरौली- एडब्ल्यूएस 24.6 ,बड़ागांव धसान ( टीकमगढ़ ) 24.0 ,बजाग ( डिंडोरी ) 24.0 ,नईगढ़ी ( रीवा ) 24.0 ,सिमरिया ( पन्ना ) 23.3 ,शाहपुरा (डिंडोरी ) 23.1 बल्देवगढ़ ( टीकमगढ़ ) 23.0 ,चित्रंगी ( सिंगरौली ) 21.8 ,मलांजखंड ( बालाघाट ) 21.2 ,ब्योहारी ( शहडोल ) 21.0 ,मऊगंज ( रीवा ) 21.0 और लांजी ( बालाघाट ) में 20.1 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पश्चिमी मध्य प्रदेश – भितरवार ( ग्वालियर ) 61.0 ,बड़ौद ( आगर मालवा ) 60.0 ,झारडा ( उज्जैन ) 50.0 ,मल्हारगढ़ ( मंदसौर ) 49.0 ,जीरापुर ( राजगढ़ ) 41.0 ,सुवासरा ( मंदसौर ) 36.6 ,आगर ( आगर मालवा ) 36.0 ,ग्वालियर 36.0 ,जावरा ( रतलाम ) 30.0 ,कायमपुर ( मंदसौर ) 30.0 ,शामगढ़ ( मंदसौर ) 26.2 ,पीथमपुर ( धार ) 25.2 रामा ( झाबुआ ) 22.1 ,महिदपुर ( उज्जैन ) 22.0 और सलवानी (रायसेन ) में 20.4 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने आगामी 24 घंटों अर्थात 15 सितंबर की प्रातः 8 :30 बजे तक के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है , उसके अनुसार अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला , बालाघाट, पन्ना , रायसेन, नर्मदापुरम , बैतूल तथा बुरहानपुर ज़िलों में कहीं – कहीं अति भारी वर्षा (115.6 मिमी से 204.4 मिमी ) की चेतावनी दी गई है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सतना, डिंडोरी ,जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा , दमोह, सागर , छतरपुर, टीकमगढ़ , निवाड़ी ,विदिशा , सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन,उज्जैन, देवास, आगर ,मंदसौर , गुना ,शिवपुरी तथा श्योपुर कलां ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा /वज्रपात की संभावना है। अन्य संभागों के ज़िलों में भी वर्षा हो सकती है। आज 14 सितंबर के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन 60 % से कम वर्षा ,हरा रंग -19 से +19 % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )