राज्य कृषि समाचार (State News)

सूखे की स्थिति में किसानों को अति महत्वपूर्ण सलाह

08 सितम्बर 2023, मंदसौर: सूखे की स्थिति में किसानों को अति महत्वपूर्ण सलाह – प्रभारी उप संचालक ,किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में सोयाबीन फसल लगभग 60 से 65 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है  एवं कुछ क्षेत्रों में यह फसल फूल आने,  फलियां  बनने या दाने भरने की अवस्था में है।  

विगत अगस्त माह के दौरान वर्षा जल की कमी से जिले में लगभग 20 से 30 दिनों के सूखे  की विषम स्थिति से प्रभावित हो रही है।  ऐसे में सोयाबीन कृषकों को सलाह दी जाती है कि फूल आने या फलियों में दाने भरने की स्थिति सोयाबीन फसल में सूखे  के लिए सबसे नाजुक होती है। अतः भूमि में दरारें आने से पहले या प्रारंभिक अवस्था में पानी उपलब्ध होने पर स्प्रिंकल (फव्‍वारा पद्धति) से फसलों को जीवन रक्षक सिंचाई दी जाए। फसलों में बाढ़ (फ्लड) पद्धति से सिंचाई न करें।  फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग अथवा खरपतवार नाशक का छिड़काव ना करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements