राज्य कृषि समाचार (State News)

समन्वित कृषि प्रणाली विषय पर प्रशिक्षण

19 फरवरी 2022, भोपाल । समन्वित कृषि प्रणाली विषय पर प्रशिक्षण प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण ’’समन्वित कृषि प्रणाली’’ विषय पर 14 फरवरी से 18 फरवरी, 2022 तक आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कृषि विभाग आत्मा, मंदसोर (मध्य प्रदेश) द्वारा प्रायोजित था जिसमें मंदसोर जिले के विभिन्न गाँवों से 25 कृषकों ने भाग लिया। इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा कृषि विषयों पर तकनीकी जानकारी दी गयी, प्रशिक्षण में प्रसार शिक्षा निदेशालय के मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल सोलंकी ने पौधों के आवश्यक पोषक तत्व की जानकारी, इनकी कमी के लक्षण एवं पूर्ति के उपाये बताये। प्रशिक्षण में डॉ. लतिका व्यास ने प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षणार्थियों को सब्जियों एवं फलों के मूल्य संवर्धन हेतु अचार, मुरब्बा, चटनी, शर्बत इत्यादि बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षणार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न संजीव इकाईयों जैसे – जैविक इकाई, पॉली हाऊस, मुर्गीपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन आदि इकाईयों पर भ्रमण कराया गया तथा तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। डॉ. राजीव बैराठी ने प्रशिक्षणार्थियों को कृषि संग्रहालय का भ्रमण कराकर तकनीकी जानकारी दी।

प्रशिक्षण के समापन समारोह में डॉ. आर.ए. कौशिक, निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को समन्वित कृषि प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समन्वित कृषि के साथ-साथ फल एवं सब्जियों का उत्पादन कर इनका विभिन्न मूल्य संवर्धन कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते है। उक्त प्रशिक्षण के समापन के दौरान प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्नोतरी  की गयी जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र निदेशक प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर के करकमलों द्वारा वितरण किये। उक्त प्रशिक्षण में श्री कन्हैया लाल प्रजापति, बी.टी.एम., भानपुरा, नॉडल अधिकारी, मंदसोर का प्रशिक्षण आयोजन में सहयोग रहा।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. लतिका व्यास, प्रोफेसर ने किया तथा प्रशिक्षण में प्रधारे किसानों का धन्यवाद डॉ. रतन लाल सोलंकी, मृदा वैज्ञानिक, प्रसार शिक्षा निदेशालय ने किया। 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *