सीहोर के किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना का लाभ लेने की अपील
12 दिसम्बर 2022, सीहोर । सीहोर के किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना का लाभ लेने की अपील – कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि श्री के.के. पाण्डेय ने किसानों के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना से जुडऩे की बात कही है। किसान भाई इस योजना का लाभ प्राप्त करें योजना में हर साल प्रत्येक विकासखंड से मिट्टी नमूने एकत्रित कर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे जाते हैं, जिससे भूमि में उपस्थित पोषक तत्वों की मात्रा का आकलन कर पता किया जाता है कि, मृदा में किस तत्व की कितनी प्रतिशत मात्रा उपलब्ध है एवं किन तत्वों की आवश्यकता है। प्रति वर्ष लिये गये मिट्टी नमूनों के परीक्षण करने के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रयोगशाला द्वारा विकासखंडों को वितरण के लिए जारी किये जाते हैं, जिन्हें विकासखंड में कार्यरत मैदानी अमले द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कृषकों को वितरित कराया जाता है। जिले में शत-प्रतिशत किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जा चुका है। जिन कृषकों को स्वाइल हेल्थ कार्ड प्राप्त नहीं हुये है, वे अपने विकासखंड के कृषि अधिकारी से मोबाईल पर संपर्क कर सकते हैं। सीहोर विकासखण्ड के कृषि अधिकारी बी.एस. देवड़ा मो.: 9329740751, आष्टा के कृषि अधिकारी बी.एस मेवाड़ा का मो.: 9826773288, इछावर के कृषि अधिकारी व्ही.के. शर्मा का मो.: 9993073944, नसरूल्लागंज के कृषि अधिकारी बी.एस.राज का मो.: 9009044825, और बुधनी के कृषि अधिकारी डी.के.मेहरा का मो.: 8770960914, पर सम्पर्क कर किसान स्वाईल हेल्थ कार्ड प्राप्त कर सकते है।
महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें