उमरिया के किसान मेले में लगाई प्रदर्शनी
25 मार्च 2025, उमरिया: उमरिया के किसान मेले में लगाई प्रदर्शनी – कृषि उपज मंडी उमरिया में जिला स्तरीय आत्मा एवं मिलेट्स मिशन योजना अंतर्गत गत दिनों आयोजित किसान मेले में विभिन्न विभागों व्दारा अपनी हितग्राही योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई ।
प्रदर्शनी में मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने महुआ के लड्डू, बिस्किट, अचार, पापड़ , बड़ी , साबुन, दाल , कृषि विभाग व्दारा विभिन्न, कृषि यंत्रों, ओरिएंट पेपर मिल अमलाई, कृषि अभियांत्रिकीय विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, आयुष विभाग, जल संसाधन विभाग, मत्स्य विभाग के साथ ही कमल बीज भंडार एवं महाकाल बीज भंडार व्दारा उन्नत बीजों की प्रदर्शनी लगाई गई ।
स्वास्थ्य विभाग व्दारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मौसमी बीमारियों से पीड़ित 65 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया । इसी तरह आयुष विभाग व्दारा भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 47 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: