राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड ने दी अनुकंपा नियुक्ति

28 जुलाई 2021, भोपाल: मंडी बोर्ड के लिये आज का दिन एतिहासिक है। यह दिन प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने समन्वय भवन में आयोजित एक सादे समारोह में विभाग के मृतक कर्मचारियों के 60 परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग में कार्यरत रहते हुए सामान्य मृत्यु और कोरोना से काल कवलित हुए कर्मचारियों के परिजनों को नियुक्ति प्रदान की गई है। इस अवसर पर मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक सुश्री प्रियंका दास भी मौजूद थीं।

महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश में 7 अगस्त को होगा अन्न उत्सव: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

श्री पटेल ने बताया कि मंडी बोर्ड के 53 कर्मचारी और बीज निगम के 7 कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। इनमें से 16 कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई थी। उन्होंने बताया कि मण्डी बोर्ड में 37 को सहायक ग्रेड-3 के पद पर और 16 को भृत्य/चौकीदार के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। श्री पटेल ने कहा कि विभाग द्वारा जुलाई माह में ही पहले भी मंडी बोर्ड 36 और कृषि विभाग में 13 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *