State News (राज्य कृषि समाचार)

पटना कृषि अनुसंधान परिसर में “फसल विविधीकरण” पर प्रशिक्षण

Share

22 नवम्बर 2023, पटना: पटना कृषि अनुसंधान परिसर में “फसल विविधीकरण” पर प्रशिक्षण – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में 22 नवंबरको “फसल विविधीकरण द्वारा पोषण सुरक्षा” पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. कमल शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया | डॉ. तन्मय कुमार कोले, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने  स्वागत भाषण दिया , डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रभागाध्यक्ष, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर डॉ. ए.के. चौधरी, प्रभारी प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान एवं डॉ. अभय कुमार, प्रधान वैज्ञानिक-सह-प्रधान अन्वेषक, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम ने भी प्रशिक्षण से किसानों को मिलने वाले फायदों के बारे में चर्चा की |

कार्यकारी निदेशक डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में गया जिले के किसानों के लिए फसल विविधीकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा एवं उन्हें संस्थान के प्रक्षेत्र का भी भ्रमण कराया जाएगा | उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किसान भाइयों एवं बहनों को धान-गेहूँ से आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है | उन्होंने संतुलित भोजन के महत्त्व पर भी प्रकाश डाला एवं सभी प्रशिक्षुओं को बताया कि पोषण सुरक्षा हेतु हमें फल, सब्जी, कदन्न, मशरूम आदि फसलों पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है | डॉ. संतोष कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिया | इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. धीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक का विशेष योगदान रहा |

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements