State News (राज्य कृषि समाचार)

हरियाणा में इस बार गन्ने की पिराई 416 लाख क्विंटल होने का है अनुमानः सहकारिता मंत्री

Share

05 फरवरी 2024, चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार गन्ने की पिराई 416 लाख क्विंटल होने का है अनुमानः सहकारिता मंत्री – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी चीनी मिलों में गन्ने की पिराई क्षमता और चीनी की रिकवरी बढ़ाई जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गोदामों में रखी चीनी में नमी न आए, इसका ध्यान रखा जाए। प्रदेश में पिराई सीजन 2023-2024 के लिए गन्ने की पिराई का अनुमानित लक्ष्य 416 लाख क्विंटल रखा गया है। मंत्री आज यहां गन्ने की पिराई सीजन 2023-2024 के लिए सहकारी चीनी मिलों की कार्य दक्षता पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया कि 23 जनवरी 2024 तक चीनी मिलों में 167.43 लाख क्विटंल गन्ने की पिराई हो चुकी है, तथा 14.78 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हो चुका है। चीनी की रिकवरी 9.37 प्रतिशत रही है, जबकि गत वर्ष चीनी की रिकवरी 9.12 रही थी। चीनी मिलों की क्षमता का 86.71 प्रतिशत का उपयोग किया गया है। इसी प्रकार जींद सहकारिता मील में चीनी की रिकवरी 9.94, शहाबाद की 9.85 और सोनीपत की 9.76 प्रतिशत रही है।

रिकवरी बढ़ाने के लिए उठाए कदम

मंत्री ने कहा कि जिन चीनी मिलों की जैसे रोहतक, कैथल और पानीपत की चीनी रिकवरी कम रही है। इनकी रिकवरी बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाए। इस बात की भी जानकारी दी गई कि हैफेड शुगर मिल फफड़ाना, असंध में चीनी रिकवरी 8.73 प्रतिशत दर्ज की गई। निजी शुगर मिलों में सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर, पिकाडली, भादसो, नारायणगढ़ शुगर मिलों में रिकवरी क्रमशः 9.37 प्रतिशत, 9.55 प्रतिशत तथा 10.43 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई।

मंत्री को बताया गया कि सहकारिता शुगर मिलों की दैनिक पिराई क्षमता, जींद में 1750 टन, शाहबाद में 5000, सोनीपत की 2200, करनाल की 3500, पलवल की 1900, गोहाना व महज 2500-2500, पानीपत की 5000, कैथल की 2500 तथा की रोहतक की 3500 टन है।

शुगरफैड ने 646.46 करोड़ रुपये की लागत से  167.56 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा

बैठक में जानकारी दी गई कि शुगर फैड ने अपने संसाधनों से किसानों को 444.94 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि किसानों को गन्ने की खरीद का भुगतान समय से सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। शुगरफैड ने चालू सीजन में अभी तक 167.56 लाख क्विंटल गन्ने की 646.46 करोड़ रुपये से की खरीद की है। चीनी का अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक बिक्री मूल्य औसतन 3704.40 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मंत्री को अवगत कराया गया कि पानीपत पुरानी शुगर मिल के प्लांट व मशीनरी की निष्पादन के लिए नेशनल फैडरेशन दिल्ली से डीएनआइटी मिल गई है। प्लांट व मशीनरी का मूल्यांकन राष्ट्रीय़ शुगर संस्थान कानपुर करेगा।

बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. वी राजा शेखर वुंडरू, हरियाणा शुगरफैड के प्रबंध निदेशक संजय जून सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements