State News (राज्य कृषि समाचार)

बड़वानी ज़िले में खाद की कमी नहीं – कलेक्टर

Share

12 जुलाई 2023, बड़वानी: बड़वानी ज़िले में खाद की कमी नहीं – कलेक्टर – कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने बताया कि जिले में खाद की कमी नहीं है। किसान धैर्य बनाये रखें। किसानों की समस्याओं को देखते हुये किसान मार्केटिंग सोसायटी, गोदाम एवं निजी विक्रेताओं से उर्वरक क्रय कर सकते हैं ।

जिला विपणन अधिकारी सुश्री अमिता मोरे ने बताया कि रासायनिक खाद के 42889 मेट्रिक टन के विरुद्ध 30570 मैट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है जो को लक्ष्य का 71.28 प्रतिशत है। लगातार यूरिया एवं अन्य खाद प्राप्त हो रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक यूरिया 16326 मैट्रिक टन, सुपर फास्फेट 1352 मैट्रिक टन, डीएपी 6699 मैट्रिक टन एनपीके 1360 मैट्रिक टन, पोटाश 1814 मैट्रिक टन तथा अन्य 365 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है।

किसानों को लगातार खाद का वितरण चल रहा है। किसान शांतिपूर्वक निर्धारित दुकानों से खाद क्रय कर सकते है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 512 मैट्रिक टन यूरिया, 169 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 1224 मैट्रिक टन डीएपी, 247 मैट्रिक टन एनपीके, 502 मैट्रिक टन पोटाश उपलब्ध है। शासन स्तर से लगातार जिले को उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements