राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

अरहर की नई किस्म 125 दिनों में फसल तैयार, गर्मी को भी झेल सकती है

12 जून 2025, भोपाल: अरहर की नई किस्म 125 दिनों में फसल तैयार, गर्मी को भी झेल सकती है – क्या अरहर की कोई किस्म भीषण गर्मी को झेल सकती है…इसका उत्तर संभवतः नहीं में ही होगा लेकिन जिस नई किस्म की अरहर की बात यहां हो रही है वह न केवल भीषण गर्मी को झेल सकती है वहीं इसकी फसल भी महज 125 दिनों  में तैयार हो जाती है।

दरअसल  इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स ने अरहर की एक नई किस्म ‘आईसीपीवी 25444’ विकसित की है। अरहर की यह किस्म भीषण गर्मी को झेल सकती है। इतना ही नहीं यह फसल मात्र 125 दिनों में तैयार हो जाती है, जो भारत को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने में कारगर साबित होगी। स्पीड ब्रीडिंग तकनीक से विकसित अरहर की यह नई किस्म दुनिया की पहली गर्मी-रोधी अरहर है, जो किसानों को जलवायु संकट से लड़ने में मदद करेगी।

 बता दें कि ‘आईसीपीवी 25444’, भारत की पहली गर्मी-रोधी अरहर की किस्म है। अरहर की यह नई किस्म भीषण गर्मी यानी 45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकती है। ICRISAT के मुताबिक यह किस्म अब तक कर्नाटक, ओडिशा और तेलंगाना में सफलतापूर्वक किए गए परीक्षण में दो टन प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन दे चुकी है अब तक अरहर की खेती केवल खरीफ के मौसम तक ही सीमित थी, क्योंकि यह तापमान और दिन की लंबाई (फोटोपीरियड) के प्रति संवेदनशील होती है। लेकिन अरहर की इस नई किस्म ने इस सीमा को तोड़ दिया है। यह फसल गर्मी में भी अच्छी उपज दे सकती है। ऐसे में अरहर को साल भर बोया जा सकेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements