अपनी पीड़ा सुनाने कलेक्टर के पास पहुंचे अन्नदाता
16 अक्टूबर 2024, हरदा: अपनी पीड़ा सुनाने कलेक्टर के पास पहुंचे अन्नदाता – मध्यप्रदेश में हरदा जिले के किसान अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पैदल ही कलेक्टर के पास पहुंचे। दरअसल किसानों की फसलें भारी बारिश के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गई है और इससे किसान परेशान है वहीं इन्हें आर्थिक संकट से भी अब जूझना पड़ रहा है। हरदा जिले के दिदमदा ग्राम के आदिवासी किसान लगभग पचास किलोमीटर तक का पैदल सफर कर कलेक्टर के पास पहुंचे।
आदिवासी अंचल के किसानों का कहना है कि पिछले साल भी सोयाबीन और मक्का की फसल बर्बाद हुई थी। जिसको लेकर सर्वे कराया गया था। लेकिन उसका मुआवजा आज तक नहीं मिला। आज फिर हमारी सोयाबीन और मक्का की फसल पूरी बर्बाद हो चुकी है। जिसको लेकर हम सभी किसान कलेक्टर से यह मांग करते हैं कि हमें फसल बर्बाद का मुआवजा दिया जाए। हम सभी किसानों के पास छोटी-मोटी जमीन के टुकड़े हैं उसी से हमारा गुजारा चलता है. जिसमें बच्चों की पढ़ाई और अन्य चीज भी शामिल हैं। हमारा जीवन खेती-बाड़ी पर निर्भर है और वह भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। मोहन सरकार ने भी सभी कलेक्टरों को यह निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां फसल बर्बाद हुई हो वहां पर फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलाने की कार्रवाई की जाए। इस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने भी बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद को लेकर राजस्व हमले को अलर्ट कर सर्वे करने की बात की है। साथ ही जल्द ही सर्वे के आधार पर मुआवजा राशि दिलाई जाने की बात की है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: