मध्य प्रदेश में ‘किसान ड्रोन’ खरीदने पर मिलेगा अनुदान
29 नवम्बर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश में ‘किसान ड्रोन’ खरीदने पर मिलेगा अनुदान – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग,कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल द्वारा इस वर्ष 2022-23 से कस्टम हायरिंग केन्द्रों तथा एफ.पी.ओ. संस्थाओं को ड्रोन क्रय पर अनुदान प्रदाय का निर्णय लिया गया है। ड्रोन केवल उन्ही केन्द्रों तथा एफ.पी.ओ. को दिया जा सकेगा जिनके पास लायसेंस प्राप्त ड्रोन-पायलट उपलब्ध होंगे।
उल्लेखनीय है कि ड्रोन पायलट लायसेंस प्राप्त करने के लिये आवेदक के पास पासपोर्ट होना आवश्यक होता है। भविष्य में प्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा ड्रोन पायलट ट्रेंनिंग स्कूल प्रारंभ किया जा रहा है। अतः इच्छुक आवेदक अपना पासपोर्ट बनवाकर/अपडेट कराकर तैयार रखें। ड्रोन स्कूल प्रारंभ होने पर प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु पृथक से सूचना जारी की जायेगी तथा अनुदान के भौतिक लक्ष्य प्रदाय किये जायेंगे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )