State News (राज्य कृषि समाचार)

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीखी कृषि की नई तकनीक

Share

05 फरवरी 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीखी कृषि की नई तकनीक – छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय नारायणपुर के 150 छात्र छात्राओं द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण में आए छात्र-छात्राओं को संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री डॉ. दिब्येंदु दास ने कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यप्रणाली के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं प्राकृतिक खेती की की जानकारी दी गई।

छात्र छात्राओं ने प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान संस्था के वैज्ञानिक उत्तम दीवान एवं इंद्र कुमार ने प्रक्षेत्र में स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयां जैसे केंचुआ खाद उत्पादन इकाइर्, उन्नत  बीज उत्पादन इकाई, स्व-चालित मौसम केंद्र, कस्टम हायरिंग केंद्र, मशरूम उत्पादन इकाई, उद्यानिकी नर्सरी, बटेर एवं मछली प्रजनन, कड़कनाथ व बटेर अंडा हैचिंग इकाई आदि का अवलोकन किया एवं विस्तार पूर्वक कृषि की नवीनतम तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त की।

छात्र-छात्राओं ने समन्वित कृषि प्रणाली के मॉडल का भी भ्रमण किया एवं अपने शंका का समाधान जाना। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय से पधारे शिक्षक-शिक्षिका गण एवं केविके के कार्यक्रम सहायक लवण कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements