कृषि व्यवसाय में उतरें युवा: प्रो. तोमर
जबलपुर। कृषि क्षेत्र में व्यवसाय की अपार संभावानएं आकार ले रही हैं हमारे युवाजन कृषि क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय को अपनाकर अच्छी आय अर्जित करने के साथ-साथ कृषि कृषक और देश की तरक्की में हांथ बंटा सकते हैं। सफल कृषि व्यवसाय हेतु पूर्ण तकनीकी ज्ञान होना बेहद जरूरी है। तदाशय के सारगर्भित उद्गार कुलपति प्रो. विजय सिंह तोमर ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित संचालनालय अनुसंधान सेवाएं सभागार में 60 दिवसीय कृषि निदान एवं कृषि व्यवसाय केन्द्र स्थापना हेतु प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किये। मुख्य अतिथि श्री पी.के. शुक्ला, अग्रणी जिला प्रबंधक, जबलपुर, विशिष्ट अतिथि श्री संदीप धारकर, जिला प्रबंधक नाबार्ड ने उद्बोधन दिया। संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. एस.के. राव द्वारा कृषि क्षेत्र में व्यवसाय की अपार संभावनायें तथा विश्वविद्यालय की बिजनेस प्लानिंग एवं विकास इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन प्रमुख वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी,कृषि निदान एवं कृषि व्यवसाय केन्द्र डॉ. सुनील नहातकर तथा अभार प्रदर्शन प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एन.जी. मित्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. परवेज राजन, श्रीमति सरला दुबे, सुश्री प्रतिमा पाठक एवं जय वर्मा आदि का सहयोग रहा।