राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी जिले में रबी फसलों हेतु 12311 मैट्रिक टन उर्वरकों का भण्डारण  

22 नवम्बर 2022, बड़वानी: बड़वानी जिले में रबी फसलों हेतु 12311 मैट्रिक टन उर्वरकों का भण्डारण  – शासन द्वारा बड़वानी जिले में रबी फसलों हेतु रासायनिक उर्वरक की समुचित व्यवस्था की गई है। वर्तमान में बड़वानी जिले की सहकारी क्षेत्र में यूरिया, 2262 मैट्रिक टन, डीएपी 630 मैट्रिक टन, एनपीके 1341 मैट्रिक टन, पोटाश 534 मैट्रिक टन, सुपर फॉस्फेट 1671 मैट्रिक टन, अमोनियम सल्फेट 113 मैट्रिक टन व निजी डीलरों की दुकानों पर युरिया 1339 मैट्रिक टन, डीएपी 29 मैट्रिक टन, एनपीके 813 मैट्रिक टन, पोटाश 140 मैट्रिक टन, सुपर फॉस्फेट 3256 मैट्रिक टन, अमोनियम सल्फेट 183 मैट्रिक टन इस प्रकार कुल 12311 मैट्रिक टन भण्डारित है। यह जानकारी कलेक्टर की समीक्षा बैठक में दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार सहकारी समितियों में जिन किसानों के खरीफ में बकाया है, वे किसान भाई अपनी आवश्यकता के उर्वरक की राशि जमा कर उर्वरक संबंधित सहकारी समिति से ले सकते हैं तथा किसान भाई नगद में जिले के 4 विपणन संघ के केन्द्र बड़वानी, अंजड़, सेंधवा, पानसेमल एवं मार्केटिंग सोसायटी अंजड़, सेंधवा, पानसेमल, इफको सेंटर दवाना व मध्यप्रदेश राज्य एग्रो एण्ड डेवलपमेंट कार्पोरेशन केन्द्र बड़वानी से भी अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरक खरीद सकते हैं । अतः जिले के किसान भाईयों से अपील की जा रही है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरक का समितियों व निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों से उर्वरक का उठाव कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements